जुएल उरांव को उम्बुल बाहर करेंगे
तीन मई को शवयात्रा निकालेंगे, पुतला जलायेंगेसरना आदिवासियों को हिंदू बताने का मामलासंवाददाता, रांचीसरना आदिवासियों को हिंदू बताने के विरोध में केंद्रीय सरना समिति ने जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव की शवयात्रा निकालने का निर्णय लिया है. समिति की योजना उनका पुतला दहन करने व उन्हें देस से उम्बुल बाहर करने (उनकी छाया […]
तीन मई को शवयात्रा निकालेंगे, पुतला जलायेंगेसरना आदिवासियों को हिंदू बताने का मामलासंवाददाता, रांचीसरना आदिवासियों को हिंदू बताने के विरोध में केंद्रीय सरना समिति ने जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव की शवयात्रा निकालने का निर्णय लिया है. समिति की योजना उनका पुतला दहन करने व उन्हें देस से उम्बुल बाहर करने (उनकी छाया बाहर करने) की है. यह कार्यक्रम तीन मई को होगा. इस विषय पर हुई बैठक में समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की, सत्य नारायण लकड़ा, बबलू उरांव, बाना मुंडा व अन्य ने कहा कि जुएल उरांव ने सरना धर्मावलंबी होते हुए भी ओछी मानसिकता दिखायी है. ऐसे सरना विरोधी आदिवासी को जनजातीय मामलों का केंद्रीय मंत्री नहीं होना चाहिए. प्रधानमंत्री जुएल उरांव को मंत्रिमंडल से हटाएं. इस मौके पर जयंत टोप्पो, मुन्ना टोप्पो, अजीत उरांव, संजय तिर्की, मनोज कच्छप, निरंजना हेरेंज टोपनो, भालो मुंडा, शांति मुंडा, निर्मल पाहन, मनोज लकड़ा, सुखदेव उरांव, सुरेश कच्छप, आकाश उरांव व अन्य ने भी विचार रखे.