खाता अपडेट कराने के लिए पैसे लिये जा रहे हैं

-बंधु तिर्की ने एसबीआइ के उप महाप्रबंधक से मिल कर बतायी परेशानीरांची :झारखंड जनाधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष बंधु तिर्की मंगलवार को एसबीआइ के उप महाप्रबंधक दुष्यंत कुमार पंडा से मिले. इस दौरान उन्होंने महुआटांड़ शाखा में हो रही अनियमितता के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि खाताधारियों से उनका खाता अपडेट कराने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 9:04 PM

-बंधु तिर्की ने एसबीआइ के उप महाप्रबंधक से मिल कर बतायी परेशानीरांची :झारखंड जनाधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष बंधु तिर्की मंगलवार को एसबीआइ के उप महाप्रबंधक दुष्यंत कुमार पंडा से मिले. इस दौरान उन्होंने महुआटांड़ शाखा में हो रही अनियमितता के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि खाताधारियों से उनका खाता अपडेट कराने के लिए पैसे लिये जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि राशि की फरजी निकासी भी हो रही है. उन्होंने श्री पंडा से इस मामले में अविलंब कार्रवाई की मांग की है. श्री तिर्की ने कहा कि लापंंुग व मांडर के टांगरबसली एसबीआइ शाखा में हो रही धांधली को खत्म कर एक सप्ताह के अंदर ग्रामीणों की समस्याओं को यदि दूर नहीं किया गया, तो महाप्रबंधक कार्यालय में तालाबंदी की जायेगी. उप महाप्रबंधक से मिलने वालों में नंदलाल महतो, नवल सिंह, अबु मआज, अब्बास अंसारी, रमा मुंडा, राम मोहन भगत समेत कई सदस्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version