एमसीआइ पूर्वाग्रह से ग्रहित हो कर करता है निरीक्षण

स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से दिल्ली में मुलाकात कर कहा संवाददाता, रांचीस्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ जेपी नडडा से दिल्ली में मुलाकात की. उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से कहा कि एमसीआइ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण पूर्वाग्रह से ग्रसित हो कर करता है. टीम हमेशा राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 9:04 PM

स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से दिल्ली में मुलाकात कर कहा संवाददाता, रांचीस्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ जेपी नडडा से दिल्ली में मुलाकात की. उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से कहा कि एमसीआइ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण पूर्वाग्रह से ग्रसित हो कर करता है. टीम हमेशा राज्य के मेडिकल कॉलेज की सीटों को कम करने के लिए गलत रिपोर्ट देती है. राज्य हित में मेडिकल की सीटों को कम नहीं किया जाये. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने श्री चंद्रवंशी को सीट कम नहीं करने का आश्वासन दिया. उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को मई में होने वाले सहिया सम्मेलन के लिए आमंत्रण भी दिया. इसके अलावा फलेरिया की बीमारी की रोकथाम के लिए केंद्रीय सहायता की मांग की.देवघर में मांगा एम्सश्री चंद्रवंशी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ जेपी नडडा से राज्य में एम्स देने की मांग की. यह बताया गया कि देवघर में एम्स के लिए जमीन उपलब्ध है. केंद्रीय सरकार अगर चाहेगी, तो वहां एम्स खुल सकता है. झारखंड को एम्स की आवश्यकता है. हर राज्य में एक-एक एम्स खुल रहा है. सिर्फ झारखंड को ही एम्स नहीं मिला है.

Next Article

Exit mobile version