profilePicture

इंजीनियर बनना चाहता है भोलू

फोटो 28 एस आई एण बानो 2 , सफल विद्यार्थी को मिठाई खिलाते परिजन.बानो(सिमडेगा). बानो निवासी विशेष्वर ठाकुर का पुत्र भोलू ठाकुर प्रखंड में दूसरा स्थान हासिल कर प्रखंड का नाम तो रोशन किया. उसने जिले में छठवां स्थान हासिल किया है. एसएस उच्च विद्यालय बानो के भोलू ठाकुर ने मैट्रिक की परीक्षा में 411 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 9:04 PM

फोटो 28 एस आई एण बानो 2 , सफल विद्यार्थी को मिठाई खिलाते परिजन.बानो(सिमडेगा). बानो निवासी विशेष्वर ठाकुर का पुत्र भोलू ठाकुर प्रखंड में दूसरा स्थान हासिल कर प्रखंड का नाम तो रोशन किया. उसने जिले में छठवां स्थान हासिल किया है. एसएस उच्च विद्यालय बानो के भोलू ठाकुर ने मैट्रिक की परीक्षा में 411 अंक प्राप्त किया है. प्रखंड में पहले स्थान पर लचरागढ़ निवासी गौरव कोठरी रहा. गौरव नें जिले में 436 अंक के साथ 87.2 प्रतिशत लाकर जिले में पहला स्थान हासिल किया है. बानो निवासी विशेष्वर ठाकुर पेशे से नाई हंै. भोलु ने बताया कि उनके पिता के साथ व शिक्षकों के सहयोग से जिला में छठवां व प्रखंड में दूसरा स्थान हासिल हो सका है. वह इंजीनियर बनना चाहता है.पीएम कोष में राशि भेजीबोलवा (सिमडेगा). बानो हिमेश सेवा संस्थान सह बाल विकास विद्यालय ने भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिए प्रधानमंत्री कोष में 1051 रु राशि भेजा है. जानकारी प्राचार्य भगवान पंडा ने दी.

Next Article

Exit mobile version