एनएसयूआइ ने एसबीटीइ में किया हंगामा (तसवीर ट्रैक पर है)

बिना रिजल्ट निकाले विद्यार्थियों को फेल मानाएनएसयूआइ ने सचिव का किया घेरावमुख्य संवाददातारांची : एनएसयूआइ के सदस्यों ने मंगलवार को नामकुम स्थित एसबीटीइ (स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन) का घेराव कर प्रदर्शन किया. एनएसयूआइ के राष्ट्रीय प्रतिनिधि कुमार रौशन आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे. श्री रौशन ने बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेजों में सत्र 2012 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 10:04 PM

बिना रिजल्ट निकाले विद्यार्थियों को फेल मानाएनएसयूआइ ने सचिव का किया घेरावमुख्य संवाददातारांची : एनएसयूआइ के सदस्यों ने मंगलवार को नामकुम स्थित एसबीटीइ (स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन) का घेराव कर प्रदर्शन किया. एनएसयूआइ के राष्ट्रीय प्रतिनिधि कुमार रौशन आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे. श्री रौशन ने बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेजों में सत्र 2012 व 2013 के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा जो फरवरी माह में हुई थी, उसका परीक्षाफल अब तक प्रकाशित नहीं हुआ, वैसे छात्र जो प्रोमोटेड हैं, उन्होंने भी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा दी है, लेकिन एसबीटीइ के द्वारा उसका रिजल्ट दिये बिना पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा ली जा रही है. प्रोमोटेड विद्यार्थियों को यह कह कर परीक्षा देने से वंचित किया जा रहा है कि उन्होंने अपना द्वितीय सेमेस्टर क्लियर नहीं किया है. एसबीटीइ ने सभी विद्यार्थियों को बिना रिजल्ट निकाले फेल मान लिया है. श्री रौशन ने कहा कि इसी के विरोध में आज एनएसयूआइ के सदस्य छात्रों ने भी घेराव किया. एनएसयूआइ ने इस दौरान सचिव बीपी सिन्हा के साथ तीखी नोक-झोंक भी की. सदस्यों ने सचिव को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया. इस मौके पर इंद्रजीत सिंह, अनिकेत राज, ऋषि कुमार, बादल, राहुल, करण, सैयद फरहान, राहुल चौबे, अमित, पंचम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version