मेयर व चीफ इंजीनियर में हुई बकझक (पढ़ लें)
रांची. सिवरेज ड्रेनेज की टेंडर की तिथि में एक सप्ताह में बढ़ोतरी करने को लेकर मंगलवार को मेयर आशा लकड़ा व चीफ इंजीनियर सुरेश पासवान में तीखी नोकझोंक हुई. मेयर के तिथि बढ़ाने के आग्रह पर चीफ इंजीनियर ने मेयर से यहां तक कह दिया कि वे निगम में चीफ इंजीनियर के तौर पर काम […]
रांची. सिवरेज ड्रेनेज की टेंडर की तिथि में एक सप्ताह में बढ़ोतरी करने को लेकर मंगलवार को मेयर आशा लकड़ा व चीफ इंजीनियर सुरेश पासवान में तीखी नोकझोंक हुई. मेयर के तिथि बढ़ाने के आग्रह पर चीफ इंजीनियर ने मेयर से यहां तक कह दिया कि वे निगम में चीफ इंजीनियर के तौर पर काम कर रहे हैं. न की वे नगर निगम के नौकर हैं. श्री पासवान ने मेयर से कहा कि अगर उन्हें लगता है कि उन्हें निगम से हटा देना चाहिए, तो वे एक मिनट में निगम को छोड़ देंगे. इधर चीफ इंजीनियर के इस व्यवहार से नाराज होकर मेयर ने कहा कि वे इस मामले की जानकारी मुख्यमंत्री के समक्ष रख कर ऐसे अधिकारियों को निगम से तुरंत हटाने की मांग करेंगी.