रांची : रांची और जमशेदपुर के आसपास की सड़कों पर 30 अप्रैल से हाइवे पेट्रोल और हाइवे एंबुलेंस सेवा शुरू की जायेगी. इसे लेकर डीजीपी डीके पांडेय ने मंगलवार को पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि हाइवे पर पेट्रोलिंग के लिए 10 इनोवा गाड़ी लगायी जायेगी.
इसी तरह हाइवे पर दुर्घटना के शिकार लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मेडिका अस्पताल के सहयोग से 10 एबुलेंस को तैनात किया जायेगा. पहले चरण में रांची और जमशेपुर के आस-पास की सड़कों पर इन वाहनों को लगाया जायेगा. आज की बैठक में पेट्रोलिंग और एंबुलेंस के लिए जरूरी साधनों को जुटाने पर चर्चा की गयी है. कल तक हाइवे पेट्रोल व एंबुलेंस को जरूरी सुविधाएं मुहैया करा दी जायेंगी