17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 लाख में ली जमीन, एक माह बाद 59 लाख में बेच दी

धनबाद के अपर समाहर्ता की पत्नी ने भूमि मुआवजा घोटाले में शामिल लोगों को बेची जमीन अपर समाहर्ता की भूमि मुआवजा घोटाला में सांठगांठ का संदेह आनंद मोहन रांची : धनबाद के अपर समाहर्ता मनोज कुमार की पत्नी सुनीती नायक ने महीने भर में जमीन बेच कर नौ लाख रुपये से ज्यादा की आय की […]

धनबाद के अपर समाहर्ता की पत्नी ने भूमि मुआवजा घोटाले में शामिल लोगों को बेची जमीन
अपर समाहर्ता की भूमि मुआवजा घोटाला में सांठगांठ का संदेह
आनंद मोहन
रांची : धनबाद के अपर समाहर्ता मनोज कुमार की पत्नी सुनीती नायक ने महीने भर में जमीन बेच कर नौ लाख रुपये से ज्यादा की आय की है. अपर समाहर्ता की पत्नी ने धनबाद के कोलाकुसमा में (मौजा-12, खाता नंबर-142) 70 डिसमिल जमीन खरीदी थी.
सुनीती ने यह जमीन कृष्णा मिर्घा सहित दूसरे लोगों से 15.01.2011 को खरीदी और महीने भर बाद ही 23.02.2011 को जमीन बेच भी दी.
जमीन 50 लाख में खरीदी गयी और 59.50 लाख रुपये में बेची गयी. इस तरह अपर समाहर्ता की पत्नी ने महीने में ही जमीन पर नौ लाख रुपये का मुनाफा कमा लिया.
जमीन की खरीद-बिक्री के बाद अपर समाहर्ता श्री कुमार के धनबाद भूमि मुआवजा घोटाले में शामिल लोगों से सांठगांठ को लेकर सवाल उठ रहे हैं. अपर समाहर्ता की पत्नी ने जिन लोगों को जमीन बेची है, उसमें कुछ लोग मुआवजा घोटाले की अनियमितता में शामिल बताये जाते हैं. सुनीती नायक ने जमीन सुमेश्वर शर्मा, रानी झा और अंजनी कुमार शरण को तीन अलग-अलग डीड (2566,2567, 2568) से बेची है. खास बात यह है कि इस मामले की जांच के लिए बनी कमेटी में भी अपर समाहर्ता खुद शामिल हैं.
गैर आबाद जमीन की हुई खरीद-बिक्री : सुनीती नायक द्वारा खरीदी गयी जमीन गैर आबाद थी. इस भूमि की जमाबंदी उपायुक्त ने रद्द कर दी है. जमाबंदी पंजी -टू में तत्कालीन भूमि सुधार उप समाहर्ता और अंचलाधिकारी धनबाद ने रद्द करने का हस्ताक्षर किया है. सुनीती नायक ने जमीन खरीद के बाद अपने नाम से बंदोबस्त कराने के लिए आवेदन दिया, तो जिला प्रशासन को संदेह हुआ. कृष्णा मिर्घा के नाम जमाबंदी पर ही सवाल उठाये गये.
क्रय और विक्रय डीड में दी गयी अलग-अलग जानकारी : उक्त जमीन के क्रय और विक्रय डीड में अलग-अलग जानकारी दी गयी है. सुनीती नायक द्वारा क्रय दलील में उक्त जमीन पर दो मकान 50-50 हजार रुपये के दिखाये गये हैं.
वहीं विक्रय दलील में 50-50 हजार रुपये के तीन मकान बताये गये हैं. सुनीती नायक मारवाड़ी कॉलेज में गृह विज्ञान विभाग में पढ़ाती हैं. जबकि उनका निवास माडा कॉलोनी, हीरापुर, धनबाद दिखाया गया है. डीड में इनके पति का नाम नहीं बल्कि पिता भीखू नायक का नाम दर्ज है.
अपर समाहर्ता का पक्ष
सुनीती नायक आपकी पत्नी हैं. मारवाड़ी कॉलेज रांची में पढ़ाती भी हैं.
हां
उन्होंने एक जमीन खरीदी है 50 लाख में. एक महीने बाद 59 लाख में बेच दी. आपको जानकारी है.
मुङो जानकारी नहीं है.
उपायुक्त ने इस जमीन की जमाबंदी रद्द कर दी है.
ऐसा नहीं है. मुङो इस बारे में जनकारी नहीं है. आप कहां से बोल रहे हैं. मैं भी रांची में रहता हूं.
आपकी पत्नी ने पता तो धनबाद का दिया है.
मुङो जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें