पाबंदी के बावजूद क्लर्क को बना दिया दारोगा

रांची : उत्पाद विभाग ने किसी क्लर्क व अन्य छोटे कर्मचारियों से दारोगा के रूप में काम करने पर पाबंदी लगायी है, पर इसके बाद भी रांची में अन्नू प्रताप सिंह को क्लर्क से दारोगा बना दिया. रांची उत्पाद जिले में पदस्थापित क्लर्क अन्नू प्रताप सिंह राज्य के इकलौते ऐसे कनीय कर्मचारी हैं, जिन्हें अपरिहार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 6:13 AM
रांची : उत्पाद विभाग ने किसी क्लर्क व अन्य छोटे कर्मचारियों से दारोगा के रूप में काम करने पर पाबंदी लगायी है, पर इसके बाद भी रांची में अन्नू प्रताप सिंह को क्लर्क से दारोगा बना दिया.
रांची उत्पाद जिले में पदस्थापित क्लर्क अन्नू प्रताप सिंह राज्य के इकलौते ऐसे कनीय कर्मचारी हैं, जिन्हें अपरिहार्य कारणों से दारोगा बनाया गया है. वह वरदी पहन कर स्टार लगा कर डय़ूटी कर रहे हैं. पूरे राज्य में सिर्फ एक ही क्लर्क को दारोगा की शक्तियां दिये जाने के मुद्दे पर विभाग में कई तरह की अटकलें लगायी जा रही हैं.
क्या था विभाग का आदेश : विभाग ने इस सिलसिले में नवंबर 2014 में आदेश जारी किया था. इसमें कहा गया था कि विभागीय नियुक्ति नियमावली के विपरीत कनीय कोटी के कर्मचारियों से उच्चतर पदों का काम लिये जाने की सूचना मिल रही है. यह खेदजनक है.
इससे माननीय न्यायालय में काफी पेचीदगी का सामना करना पड़ता है और भविष्य में जटिलताएं उत्पन्न होने की संभावना है. अत: सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया जाता है कि मुख्यालय की अनुमति के बिना किसी कनीय कर्मचारी से उच्चतर पदों का काम नहीं लिया जाये.

Next Article

Exit mobile version