बंधु तिर्की ने आंधी प्रभावित गांवों का दौरा किया
बेड़ो. पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने बुधवार को बेड़ो प्रखंड के आंधी प्रभावित गांवों का दौरा किया. इस क्रम में पांडेपारा, खुरहाटोली, रानी टोली, बिल्टी, कमलटोली, सरधाबारी, रतनटोली व करगे सहित कई गांवों में जाकर आंधी से हुई क्षति का जायजा लिया. दौरे के क्रम में उन्होंने बताया कि आंधी से प्रखंड क्षेत्र में काफी […]
बेड़ो. पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने बुधवार को बेड़ो प्रखंड के आंधी प्रभावित गांवों का दौरा किया. इस क्रम में पांडेपारा, खुरहाटोली, रानी टोली, बिल्टी, कमलटोली, सरधाबारी, रतनटोली व करगे सहित कई गांवों में जाकर आंधी से हुई क्षति का जायजा लिया. दौरे के क्रम में उन्होंने बताया कि आंधी से प्रखंड क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है. कई घरों के छप्पर उखड़ गये, खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है. घरों में रखे अनाज को लोग प्लास्टिक व तिरपाल से ढंग कर बचाने का प्रयास कर रहे हैं. इस संबंध में उन्होंने फोन पर उपायुक्त से बात की और कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में हुई क्षति का आकलन कर वहां तुरंत राहत कार्य चलाने की जरूरत है. दौरे में बंधु तिर्की के साथ उपप्रमुख मोदसीर हक, रामलखन सिंह, विश्वनाथ मुंडा, सुधीर मिंज, दिलीप सिंह, सुलेमान लकड़ा, बिरसा उरांव, शंभु बैठा व मीर मुसलिम सहित अन्य शामिल थे.