सांसदों, उनके निजी सचिवों को प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण
नयी दिल्ली. जन प्रतिनिधि के दायित्वों को पूरा करने में सूचना एवं प्रौद्योगिकी के उपयोग के महत्व को देखते हुए लोकसभा सचिवालय सांसदों एवं उनके निजी सचिवों को प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है. सांसदों एवं उनके निजी सचिवों को प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण लोकसभा सचिवालय के ब्यूरो ऑफ पार्लियामेंटरी स्टडीज एंड ट्रेनिंग (बीपीएसटी) तथा नेशनल इंस्टीट्यूट […]
नयी दिल्ली. जन प्रतिनिधि के दायित्वों को पूरा करने में सूचना एवं प्रौद्योगिकी के उपयोग के महत्व को देखते हुए लोकसभा सचिवालय सांसदों एवं उनके निजी सचिवों को प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है. सांसदों एवं उनके निजी सचिवों को प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण लोकसभा सचिवालय के ब्यूरो ऑफ पार्लियामेंटरी स्टडीज एंड ट्रेनिंग (बीपीएसटी) तथा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी (एनआइइइएल) प्रदान कर रहे हैं. यह पहल सूचना प्रौद्योगिकी के बढ़ते महत्व को देखते हुए की जा रही है. एनआइइइएल की संयुक्त निदेशक शीतल चोपड़ा ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 24 अप्रैल से शुरू हुआ है और आठ मई तक चलेगा. कार्यक्रम में हिस्सा लेनेवालों को सरकार के ई-गवर्नेस पहल से अवगत कराने के साथ लोकसभा के ई-पोर्टल और सांसदों की डिजिटल लाइब्रेरी के बारे में जानकारी देने और इनके उपयोग के बारे में बताया जा रहा है.