ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में शपथ ग्रहण समारोह

फोटो फोल्डर मेंलाइफ रिपोर्टर @ रांची ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में बुधवार को जूनियर विंग का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. स्कूल में अनुशासन के लिए बच्चों के ‘अनुशासन परिषद का गठन’ किया गया. हेड ब्वाय अंकित कुमार और हेड गर्ल सौम्या शुक्ला चुनी गयी. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रश्मि बख्शी और निदेशक डॉ एसबीपीके ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 5:04 PM

फोटो फोल्डर मेंलाइफ रिपोर्टर @ रांची ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में बुधवार को जूनियर विंग का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. स्कूल में अनुशासन के लिए बच्चों के ‘अनुशासन परिषद का गठन’ किया गया. हेड ब्वाय अंकित कुमार और हेड गर्ल सौम्या शुक्ला चुनी गयी. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रश्मि बख्शी और निदेशक डॉ एसबीपीके ने कहा कि प्रतिवर्ष सीनियर विंग की तरह जूनियर विंग के छोटे बच्चों में भी बचपन से ही लीडरशिप की भावना को जगाने के लिए अनुशासन का महत्व और लाभ को समझाना जरूरी है, जो आत्मविश्वास के साथ जीवन में अग्रसर रहेगा. अनुशासन इंचार्ज पीटीआइ अजीत टोप्पो ने बच्चों को अपने कार्यक्षेत्र में आगे रहने की प्रेरणा दी. मौके पर हाउस को-ऑर्डिनेटर निशात परवीन, मोनीदीपा डे आदि मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version