सादिया ने गांव का मान बढ़ाया

29हैदर01- सादिया गुडि़याहैदरनगर (पलामू). स्थानीय भाई बिगहा निवासी व पंचायत समिति सदस्य इशरत जहां की पुत्री सादिया गुडि़या ने मैट्रिक परीक्षा में बालिका उवि हैदरनगर में तीसरा स्थान प्राप्त कर परिवार, समाज व गांव का नाम रोशन किया है. उसे 83़ 6 प्रतिशत अंक मिले हैं. सादिया आगे की पढ़ाई विज्ञान से करना चाहती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 6:04 PM

29हैदर01- सादिया गुडि़याहैदरनगर (पलामू). स्थानीय भाई बिगहा निवासी व पंचायत समिति सदस्य इशरत जहां की पुत्री सादिया गुडि़या ने मैट्रिक परीक्षा में बालिका उवि हैदरनगर में तीसरा स्थान प्राप्त कर परिवार, समाज व गांव का नाम रोशन किया है. उसे 83़ 6 प्रतिशत अंक मिले हैं. सादिया आगे की पढ़ाई विज्ञान से करना चाहती है. उसकी इच्छा साइंटिस्ट बनने की है. माता इशरत जहां व पिता जाफर हव्वारी सादिया की पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. गांव के इसरार खां, जीमल अहमद, हाफिज सलाहुद्दीन खां, अब्दुल समद खां, मुखिया राफिया गजाला ने सादिया को बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version