बिजली चालित वाहनों की खरीद पर सब्सिडी
नयी दिल्ली. सरकार ने देश में पर्यावरण अनुकूल वाहनों का प्रचलन प्रोत्साहित करने के लिए व्यक्तियों और कंपनियों को बिजली और हाइब्रिड वाहनों की एक से अधिक बार खरीद के लिए फेम इंडिया योजना के तहत सब्सिडी देने की योजना लागू की है. फेम योजना ऐसे वाहनों को तेजी से अपनाने के लिए शुरू की […]
नयी दिल्ली. सरकार ने देश में पर्यावरण अनुकूल वाहनों का प्रचलन प्रोत्साहित करने के लिए व्यक्तियों और कंपनियों को बिजली और हाइब्रिड वाहनों की एक से अधिक बार खरीद के लिए फेम इंडिया योजना के तहत सब्सिडी देने की योजना लागू की है. फेम योजना ऐसे वाहनों को तेजी से अपनाने के लिए शुरू की गयी है और राष्ट्रीय विद्युतचालित वाहन मिशन योजना का हिस्सा है. पहली अप्रैल से प्रभावी इस योजना के तहत बिजली चालित या हाइब्रिड मोटरसाइकिल पर 29,000 रुपये और कार पर 1.38 लाख रुपये की सब्सिडी दी जायेगी. इस योजना के तहत सरकार चालू वित्त वर्ष से शुरू कर दो वित्त वर्ष के दौरान कुल 795 करोड़ रुपये की मदद करेगी.