बाल्टीमोर हिंसा : ओबामा ने की निंदा

वाशिंगटन. अमेरिका के बाल्टीमोर शहर में एक अश्वेत व्यक्ति की मौत के बाद भड़की हिंसा को लेकर राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अफ्रीकी मूल के अमेरिकी नागरिकों के खिलाफ पुलिस हिंसा को धीमी गति से बढ़ता संकट बताया. उन्होंने यह भी कहा है कि बाल्टीमोर में सोमवार को लूटपाट और आगजनी करने वालों के साथ अपराधियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 6:04 PM

वाशिंगटन. अमेरिका के बाल्टीमोर शहर में एक अश्वेत व्यक्ति की मौत के बाद भड़की हिंसा को लेकर राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अफ्रीकी मूल के अमेरिकी नागरिकों के खिलाफ पुलिस हिंसा को धीमी गति से बढ़ता संकट बताया. उन्होंने यह भी कहा है कि बाल्टीमोर में सोमवार को लूटपाट और आगजनी करने वालों के साथ अपराधियों जैसा बर्ताव होना चाहिए.बाल्टीमोर में पुलिस हिरासत में गंभीर रूप से घायल अश्वेत व्यक्ति फ्रेडी ग्रे के अंतिम संस्कार के बाद पूरे इलाके में हिंसा और प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया है. शहर में एक हफ्ते का कर्फ्यू लगा है और हजारों सैनिक तैनात किये गये हैं. हिंसा और विरोध प्रदर्शनों के बीच अब तक 200 लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं जबकि 100 कारें जला दी गयी हैं और 15 इमारतों को नुकसान पहुंचा है. मंगलवार की शाम को हजारों प्रदर्शनकारी सड़क पर उतरे. पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हुई. बराक ओबामा ने कड़ी निंदा करते हुए इसे कुछ मुट्ठीभर लोगों की निरर्थक हिंसा और लूटपाट बताया है.

Next Article

Exit mobile version