नगरऊंटारी (गढ़वा). थाना क्षेत्र के चेचरिया ग्राम निवासी सुडू शाह का लापता सात वर्षीय पुत्र मोबरक शाह मंगलवार को अपने घर पहुंचा. सोमवार शाम चार बजे मोबारक अपने घर के निकट स्थित चापाकल पर हाथ धो रहा था. तभी वहां तीन युवक पहुंचे और उसके चेहरे पर गमछा फेंक दिये. उसे उठा कर घर के निकट स्थित कब्रिस्तान में ले गये. उसके बाद वह बेहोश हो गया. घर लौटने के बाद आपबीती सुनाते हुए मोबारक ने कहा कि युवकों ने उसके हाथ-पैर बांध कर मुंह पर टेप लगा दिया था व एक बोरे में डाल कर ट्रेन से कहीं ले जा रहे थे. ट्रेन में उसे होश आया, वह लोगों की बातें सुन रहा था लोग बात कर रहे थे कि रेणुकूट पहुंच गये हैं. मुंह पर टेप साटे होने के कारण वह बोल नहीं पा रहा था. चोपन में जब जीआरपी जांच कर रही थी, उसी क्रम में मोबारक बोरे में मिला. बच्चे को बोरे से निकाल कर पुलिस पूछताछ करने लगी. तब पता चला कि उसके रिश्तेदार यहां रहते हैं. जानकारी होने पर पुलिस ने बुआ से बात करायी तथा उन्हें बच्चे को सौंप दिया. मोबारक मंगलवार को अपने घर पहुंचा. इधर उसे खोजने में घर के लोग परेशान थे.
BREAKING NEWS
लापता बालक घर पहुंुचा
नगरऊंटारी (गढ़वा). थाना क्षेत्र के चेचरिया ग्राम निवासी सुडू शाह का लापता सात वर्षीय पुत्र मोबरक शाह मंगलवार को अपने घर पहुंचा. सोमवार शाम चार बजे मोबारक अपने घर के निकट स्थित चापाकल पर हाथ धो रहा था. तभी वहां तीन युवक पहुंचे और उसके चेहरे पर गमछा फेंक दिये. उसे उठा कर घर के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement