एडीजी ने अफीम की खेती पर मांगी रिपोर्ट
एडीजी सीआइडी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये की समीक्षासीएस की बैठक आजवरीय संवाददाता, रांचीएडीजी सीआइडी रेजी डुंगडुंग ने बुधवार को वीडियो कां़फ्रेंसिंग कर पांच जिलों के एसपी के साथ बैठक की. बैठक में एडीजी ने रांची ग्रामीण, लातेहार, चतरा, खूंटी व गिरिडीह एसपी से पूछा: इस साल कितने एकड़ भूमि में अफीम की खेती होने […]
एडीजी सीआइडी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये की समीक्षासीएस की बैठक आजवरीय संवाददाता, रांचीएडीजी सीआइडी रेजी डुंगडुंग ने बुधवार को वीडियो कां़फ्रेंसिंग कर पांच जिलों के एसपी के साथ बैठक की. बैठक में एडीजी ने रांची ग्रामीण, लातेहार, चतरा, खूंटी व गिरिडीह एसपी से पूछा: इस साल कितने एकड़ भूमि में अफीम की खेती होने की सूचना है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कितने एकड़ पर लगे फसलों को नष्ट किया. अफीम की खेती न हो, इसके लिए क्या-क्या कोशिश हो रही है. इन सभी बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट दें. उल्लेखनीय है कि मुख्य सचिव राजीव गौबा गुरुवार को अफीम की खेती के खिलाफ की गयी कार्रवाई को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. बुधवार को हुई बैठक में एडीजी ने इन जिलों में हुई बड़ी आपराधिक वारदातों के बारे में भी जानकारी ली. साथ ही अनुसंधान के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिये. बैठक में सीआइडी के डीआइजी परमेश्वर रवि दास, एसपी नरेंद्र कुमार सिंह समेत सीआइडी के सभी अधिकारी उपस्थित थे.