शैक्षणिक व अन्य संस्थानों के लिए जमीन नहीं
वरीय संवाददाता, रांचीराज्य सरकार कई महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थानों के लिए भी जमीन नहीं खोज सकी है. जमीन नहीं मिलने से निर्माण लंबित है. विभिन्न विभागों के तहत प्रशिक्षण व कौशल विकास के लिए कई संस्थान बनने हैं. इनमें से कई जमीन नहीं मिलने के कारण नहीं बन रहे या फिर इसका प्रस्ताव ही रद्द कर […]
वरीय संवाददाता, रांचीराज्य सरकार कई महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थानों के लिए भी जमीन नहीं खोज सकी है. जमीन नहीं मिलने से निर्माण लंबित है. विभिन्न विभागों के तहत प्रशिक्षण व कौशल विकास के लिए कई संस्थान बनने हैं. इनमें से कई जमीन नहीं मिलने के कारण नहीं बन रहे या फिर इसका प्रस्ताव ही रद्द कर दिया गया है. इनके लिए जमीन नहींसंस्थानकितनी जमीनआइआइआइटी30 एकड़चार महिला कॉलेज40 एकड़विभिन्न विभागों के प्रस्तावित संस्थानसंस्थान विभागसेंट्रल इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट पथ निर्माणइंटरप्रेनर्स डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट उद्योगको-ऑपरेटिव ट्रेनिंग सेंटर श्रम नियोजन व प्रशिक्षणसर्वे ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, रांची राजस्व व भू-सुधारनैनो टेक्नोलॉजी एंड एडवांस सेंटर फोर इंनर्जी एंड डेवलपमेंटविज्ञान व प्रावैधिकीझारखंड अरबन प्लानिंग मैनेजमेंट इंस्टीट्यूटनगर विकासमैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, रांचीकार्मिकलाइवस्टॉक एंड फिशरी रिसर्च इंस्टीट्यूटकृषिइंस्टीट्यूट ऑफ हॉर्टिकल्चरकृषिएग्रीक्लचर कॉलेज (संताल परगना)कृषिबायोटेक एंड फ्लोरीकल्चर पार्ककृषि