चदरा धौड़ा में पानी के लिए हाहाकार….ओके

फोटो :–19 दिन से खराब पड़ा है समरसेबल पंपखलारी. सीसीएल एनके एरिया की सबसे पुरानी कॉलोनी चदरा धौड़ा में इन दिनों पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. कॉलोनी के लोग एक कुएं पर आश्रित हैं, जो गरमी के मौसम में सूख जाता है. प्रबंधन ने कुएं में पानी भरने के लिए डीप बोरिंग करायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 7:04 PM

फोटो :–19 दिन से खराब पड़ा है समरसेबल पंपखलारी. सीसीएल एनके एरिया की सबसे पुरानी कॉलोनी चदरा धौड़ा में इन दिनों पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. कॉलोनी के लोग एक कुएं पर आश्रित हैं, जो गरमी के मौसम में सूख जाता है. प्रबंधन ने कुएं में पानी भरने के लिए डीप बोरिंग करायी है, लेकिन उसमें लगा समरसेबल पंप 19 दिन से खराब पड़ा है. चदरा धौड़ा के लोगों को दो किलोमीटर दूर चूरी से पानी लाना पड़ रहा है. पानी लाने का काम ज्यादातर महिलाएं करती हैं. चदरा धौड़ा निवासी मजदूर नेता विजय खटाई ने 12 अप्रैल को ही डकरा प्रबंधन को इस संबंध में लिखित सूचना दी थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Next Article

Exit mobile version