सदस्यता अभियान को लेकर कांग्रेस गंभीर
फेल होनेवाले पदाधिकारी को संगठन में जगह नहीं : दुबे पांच मई को होगी समीक्षा बैठक, 15 मई तक चलेगा अभियानवरीय संवाददातारांची : सदस्यता अभियान को लेकर कांग्रेस गंभीर हुई है. राज्य में सदस्यता अभियान के माध्यम से संगठन में नये लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. सदस्यता प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने […]
फेल होनेवाले पदाधिकारी को संगठन में जगह नहीं : दुबे पांच मई को होगी समीक्षा बैठक, 15 मई तक चलेगा अभियानवरीय संवाददातारांची : सदस्यता अभियान को लेकर कांग्रेस गंभीर हुई है. राज्य में सदस्यता अभियान के माध्यम से संगठन में नये लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. सदस्यता प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने जिलाध्यक्षों से आग्रह किया है कि वे उन्हें अभियान की अद्यतन स्थिति से अवगत करायें. पांच मई को सदस्यता अभियान की समीक्षा होगी. इसमें जिलाध्यक्षों को डाटा बेस के साथ पहुंचने को कहा गया है. श्री दुबे ने कहा कि ऐसे जिलाध्यक्ष, जिन्होंने अभियान में कोताही बरती हो या फिर निर्धारित लक्ष्य पूरा करने में असफल रहे हों, उनकी जगह दूसरी लोगों को जिम्मेवारी दी जायेगी. श्री दुबे ने कहा कि चार माह का समय काफी है. ऐसे में संगठन सदस्यता अभियान के लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाती है, तो यह गंभीर बात है. सदस्यता अभियान में फेल होनेवाले नेताओं को संगठन में किसी भी स्तर पर जिम्मेवारी नहीं मिलेगी. उल्लेखनीय है कि 15 मई तक सदस्यता अभियान की अंतिम तिथि तय की गयी है. इसके बाद संगठन में आंतरिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. चुनाव प्राधिकरण का ने साफ कर दिया है कि पार्टी सांगठनिक स्तर पर लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम करेगी.