14 इंजीनियरिंग कॉलेजों में 2791 सीटें खाली
रांची: राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में 2765 सीटें अब भी खाली रह गयी हैं. सत्र 2013 के लिए बीआइटी सिंदरी समेत सभी 14 इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीटें खाली हैं. निजी कॉलेजों का हाल सबसे खराब है, जहां 50 फीसदी से अधिक सीटें अब भी रिक्त हैं. बीआइटी सिंदरी में 26 सीटें खाली हैं, वहीं टेक्नो […]
रांची: राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में 2765 सीटें अब भी खाली रह गयी हैं. सत्र 2013 के लिए बीआइटी सिंदरी समेत सभी 14 इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीटें खाली हैं.
निजी कॉलेजों का हाल सबसे खराब है, जहां 50 फीसदी से अधिक सीटें अब भी रिक्त हैं. बीआइटी सिंदरी में 26 सीटें खाली हैं, वहीं टेक्नो इंडिया रामगढ़ और टेक्नो इंडिया चाईबासा में सिर्फ पेमेंट सीट की 43 सीटें नहीं भरी हैं.
राज्य के इन कॉलेजों में 54 सौ से अधिक सीटें इंजीनियरिंग के विभिन्न ट्रेडों के लिए तय की गयी थीं. इसके लिए अब तक दो चरणो में साक्षात्कार भी लिया गया था.