केसरवानी वैश्य सभा का गठन

सीताराम केसरी बने अध्यक्ष पिस्कानगड़ी . पिस्कानगड़ी केसरवानी वैश्य सभा की बैठक सत्संग भवन में हुई. इसमें प्रखंड केसरवानी वैश्य सभा का गठन किया गया. समिति के संरक्षक तपेश्वर केसरी, दौलत राम केसरी, मधुसूदन केसरी, रामजीवन केसरी व रामप्रसाद केसरी बनाये गये. प्रो प्रेमसागर केसरी, डॉ त्रिवेण्ीनाथ साहू, मोहन चौधरी, रामजीवन केसरी, सागर केसरी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 8:03 PM

सीताराम केसरी बने अध्यक्ष पिस्कानगड़ी . पिस्कानगड़ी केसरवानी वैश्य सभा की बैठक सत्संग भवन में हुई. इसमें प्रखंड केसरवानी वैश्य सभा का गठन किया गया. समिति के संरक्षक तपेश्वर केसरी, दौलत राम केसरी, मधुसूदन केसरी, रामजीवन केसरी व रामप्रसाद केसरी बनाये गये. प्रो प्रेमसागर केसरी, डॉ त्रिवेण्ीनाथ साहू, मोहन चौधरी, रामजीवन केसरी, सागर केसरी व गणेश केसरी सलाहकार मंडल में शामिल किये गये. इनके अलावा सीताराम केसरी को अध्यक्ष, शंकर चौधरी, सरजू केसरी, द्वारिका केसरी, दिनेश केसरी, उमेश केसरी व विजय केसरी को उपाध्यक्ष, हेमंत केसरी को महामंत्री, केदार केसरी, विश्वंभर, प्रेम केसरी, ओमप्रकाश चौधरी, दीपक केसरी, अखिलेश केसरी, बिगलु केसरी को मंत्री बनाया गया. इनके अलावा सभा के अन्य पदाधिकारी भी चुने गये. नवगठित कमेटी के पदाधिकारी 10 मई को राधाकृष्णा मंदिर के प्रांगण में शपथ लेंगे. इस दिन कई कार्यक्रम भी होंगे. यह जानकारी सभा के प्रवक्ता सह प्रचार मंत्री कमलेश केसरी ने दी.

Next Article

Exit mobile version