आंधी-बारिश से कई घर क्षतिग्रस्त

गारू. प्रखंड में मंगलवार को आंधी-बारिश से क ई घरों को क्षति पहुंची है. कोटाम पंचायत के सिरम गांव में कई घर क्षतिग्रस्त हो गये. ब्रह्मदेव सिंह, रामप्रीत सिंह, कृपाल सिंह, सालवे के जीतन सिंह के घर व उप्रावि सालवे की छत आंधी में उड़ गयी. प्रभावित ग्रामीण काफी परेशान हैं. प्रखंड के कोटाम, कारवाई, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 8:04 PM

गारू. प्रखंड में मंगलवार को आंधी-बारिश से क ई घरों को क्षति पहुंची है. कोटाम पंचायत के सिरम गांव में कई घर क्षतिग्रस्त हो गये. ब्रह्मदेव सिंह, रामप्रीत सिंह, कृपाल सिंह, सालवे के जीतन सिंह के घर व उप्रावि सालवे की छत आंधी में उड़ गयी. प्रभावित ग्रामीण काफी परेशान हैं. प्रखंड के कोटाम, कारवाई, लाई, चोरहा गांवों में गेहूं की फसल को भी बारिश के कारण क्षति हुई है.——————गारू. गारू मुख्यालय में तीन वर्षों से रह रहे अर्द्ध विक्षिप्त एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version