डकरा अस्पताल में अस्थायी चिकित्सक करेंगे इलाज…ओके
डकरा. डकरा क्षेत्रीय अस्पताल को केंद्रीय अस्पताल के रूप में अपग्रेड करने के दो साल बाद प्रबंधन ने यहां अस्थायी तौर पर चिकित्सकों की व्यवस्था करने का योजना बनायी है. उक्त व्यवस्था के तहत सीसीएल अस्पताल गांधी नगर रांची के दो चिकित्सक प्रति सप्ताह डकरा में सेवा देंगे. प्रत्येक माह के पहले सप्ताह में डॉ […]
डकरा. डकरा क्षेत्रीय अस्पताल को केंद्रीय अस्पताल के रूप में अपग्रेड करने के दो साल बाद प्रबंधन ने यहां अस्थायी तौर पर चिकित्सकों की व्यवस्था करने का योजना बनायी है. उक्त व्यवस्था के तहत सीसीएल अस्पताल गांधी नगर रांची के दो चिकित्सक प्रति सप्ताह डकरा में सेवा देंगे. प्रत्येक माह के पहले सप्ताह में डॉ सुशील कुमार व डॉ डीकेएल चौहान, दूसरे सप्ताह डॉ आर सिंह व डॉ सुमन सिन्हा, तीसरे सप्ताह डॉ आशुतोष पांडेय व डॉ राज कुमार तथा चौथे सप्ताह डॉ निर्मल कुमार व डॉ मंजु मिश्रा डकरा में रह कर मरीजों का इलाज करेंगे. गांधी नगर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार यह आदेश 13 अप्रैल को डॉ वीके वर्मा द्वारा चीफ ऑफ मेडिकल सर्विसेज द्वारा निकाला गया है.