स्थानीयता के मुद्दे पर सीएम से मिले

फोटो ट्रैक – आदिवासी व मूलवासी संगठनों ने की अंतिम सर्वे के आधार पर नीति की मांगसंवाददाता, रांचीस्थानीयता नीति के मुद्दे पर कई आदिवासी- मूलवासी संगठनों के शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की व उनसे अंतिम सर्वे (खतियान) के आधार पर नीति बनाने की मांग की. मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वसम्मति से राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 9:04 PM

फोटो ट्रैक – आदिवासी व मूलवासी संगठनों ने की अंतिम सर्वे के आधार पर नीति की मांगसंवाददाता, रांचीस्थानीयता नीति के मुद्दे पर कई आदिवासी- मूलवासी संगठनों के शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की व उनसे अंतिम सर्वे (खतियान) के आधार पर नीति बनाने की मांग की. मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वसम्मति से राज्य हित में नीति बनायी जायेगी, जिसमें सभी पहलुओं का ध्यान रखा जायेगा. शिष्टमंडल में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के धर्मगुरु बंधन तिग्गा, आदिवासी बुद्धिजीवी मंच के प्रेम चंद मुरमू, आदिवासी जन परिषद के प्रेमशाही मुंडा, कुरमी विकास मोर्चा के शीतल ओहदार, आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के राजू महतो, झारखंड छात्र संघ के एस अली, आदिवासी मूलवासी अधिकार मंच के आरपी साहू, आदिवासी मूलवासी छात्र मोरचा के कमलेश राम, मूलवासी छात्र संघ के अमर खत्री, सुनील करमाली, मूलवासी सदान मोरचा के अरुण कश्यप, आदिवासी छात्र संघ के जतरू उरांव के अतिरिक्ति ऑल मुसलिम यूथ एसोसिएशन व अन्य संगठन के लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version