राज्यपाल से मिले चेंबर प्रतिनिधि

महुआ को मादक पदार्थ घोषित करने का विरोध कियारांची. उत्पाद विभाग द्वारा महुआ को मादक पदार्थ घोषित करने के विरोध में चेंबर और महुआ व्यवसायी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल चेंबर अध्यक्ष रतन मोदी के नेतृत्व में माननीय राज्यपाल डॉ सैयद अहमद से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को बताया कि चेंबर को यह जानकारी प्राप्त हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 9:04 PM

महुआ को मादक पदार्थ घोषित करने का विरोध कियारांची. उत्पाद विभाग द्वारा महुआ को मादक पदार्थ घोषित करने के विरोध में चेंबर और महुआ व्यवसायी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल चेंबर अध्यक्ष रतन मोदी के नेतृत्व में माननीय राज्यपाल डॉ सैयद अहमद से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को बताया कि चेंबर को यह जानकारी प्राप्त हुई है कि सरकार ने महुआ के फूल को मादक घोषित करने की तैयारी कर ली है. विभाग के इस निर्णय से महुआ फूल के उत्पादन और व्यापार से जुड़े लाखों लोगों को परेशानी हो जायेगी. चेंबर अध्यक्ष रतन मोदी ने कहा कि महुआ फूल एक वन आधारित उत्पाद है, जो झारखंड के ग्रामीण इलाकों में जीवनयापन करनेवाले विशेषकर अनुसूचित जनजाति के सदस्यों के आय का मुख्य स्त्रोत है. हमारे पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित अन्य कई राज्यों में वन उत्पाद महुआ पर कोई प्रतिबंध नहीं है. चेंबर महासचिव पवन शर्मा ने कहा कि उत्पाद विभाग द्वारा लिया जानेवाला यह निर्णय अव्यवहारिक है. राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने चेंबर की बातों को गंभीरतापूर्वक सुना एवं उचित कार्रवाई करने का आश्वासन किया. प्रतिनिधिमंडल में चेंबर अध्यक्ष रतन मोदी, उपाध्यक्ष कुणाल अजमानी, महुआ व्यवसायी संघ के कृष्णा अग्रवाल, वशिष्ठ चौधरी, बिंदुल वर्मा, राजेश वर्मा, टिंकू सहित अन्य सदस्य सम्मिलित थे.

Next Article

Exit mobile version