निगरानी से आवास बोर्ड से दस्तावेज किये हासिल

रांची: आवास बोर्ड द्वारा बिल्डरों और निजी कंपनियों को भूमि आवंटित करने से संबंधित मामले, जिसकी जांच निगरानी कर रही है. उससे संबंधित फाइल निगरानी ने आवास बोर्ड से हासिल कर ली है. जानकारी के अनुसार निगरानी एएसपी और मामले के जांचकर्ता खुद बुधवार को आवास बोर्ड गये थे. उल्लेखनीय है कि आवास बोर्ड द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 9:04 PM

रांची: आवास बोर्ड द्वारा बिल्डरों और निजी कंपनियों को भूमि आवंटित करने से संबंधित मामले, जिसकी जांच निगरानी कर रही है. उससे संबंधित फाइल निगरानी ने आवास बोर्ड से हासिल कर ली है. जानकारी के अनुसार निगरानी एएसपी और मामले के जांचकर्ता खुद बुधवार को आवास बोर्ड गये थे. उल्लेखनीय है कि आवास बोर्ड द्वारा गलत तरीके से बिल्डरों को भूमि आवंटित करने से संबंधित मामले की जांच निगरानी एएसपी ने बंद कर थी. इस तर्क के आधार पर कि जांच के दौरान कोई साक्ष्य नहीं मिले. लेकिन निगरानी आइजी मुरारी लाल मीणा ने जांच बंद करने संबंधी एएसपी की अनुशंसा को खारिज कर उन्हें फिर से मामले की जांच का निर्देश दिया था. जिसके बाद मामले की फिर से जांच चल रही है.

Next Article

Exit mobile version