मेयर ने मुख्यमंत्री से की चीफ इंजीनियर की शिकायत
रांची. निगम के चीफ इंजीनियर सुरेश पासवान के द्वारा किये गये दुर्व्यवहार की शिकायत बुधवार को मेयर आशा लकड़ा ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से की. इस दौरान मेयर ने मुख्यमंत्री को बताया कि चीफ इंजीनियर अपने-आप को नगर निगम से ऊपर समझते हैं, वे न तो बैठकों में आते हैं और न ही किसी प्रकार […]
रांची. निगम के चीफ इंजीनियर सुरेश पासवान के द्वारा किये गये दुर्व्यवहार की शिकायत बुधवार को मेयर आशा लकड़ा ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से की. इस दौरान मेयर ने मुख्यमंत्री को बताया कि चीफ इंजीनियर अपने-आप को नगर निगम से ऊपर समझते हैं, वे न तो बैठकों में आते हैं और न ही किसी प्रकार की कोई सूचना हमें उपलब्ध कराते हैं. हाल ही में हुए बोर्ड की बैठक में भी उन्होंने मुझसे दुर्व्यवहार किया, परंतु मैं शांत रही. चीफ इंजीनियर का व्यवहार बरदाश्त के काबिल नहीं है. इसलिए ऐसे चीफ इंजीनियर को अविलंब निगम से हटाते हुए उस पर कार्रवाई की जाये. अगर ऐसे अभियंता निगम में रह गये, तो जनप्रतिनिधियों का अपमान तो होगा ही,निगम का भी सारा कामकाज ठप हो जायेगा. मेयर ने यह शिकायत पत्र नगर विकास सचिव को भी दिया है.