दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज
-झलबाद दोमुहानी नदी पुल मरम्मत में विवाद का मामला -अभियंता और माले नेता की ओर से प्राथमिकी राजधनवार. धनवार के झलबाद दोमुहानी नदी पुल मरम्मत को लेकर मंगलवार को हुई झड़प के बाद धनवार की राजनीति गरम होने लगी हे. . इस मामले में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. माले नेता रामेश्वर […]
-झलबाद दोमुहानी नदी पुल मरम्मत में विवाद का मामला -अभियंता और माले नेता की ओर से प्राथमिकी राजधनवार. धनवार के झलबाद दोमुहानी नदी पुल मरम्मत को लेकर मंगलवार को हुई झड़प के बाद धनवार की राजनीति गरम होने लगी हे. . इस मामले में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. माले नेता रामेश्वर चौधरी ने झाविमो प्रखंड उपाध्यक्ष सह उक्त योजना के पेटी संवेदक छत्रधारी वर्मा तथा संवेदक सह एनआरइपी धनवार के सहायक अभियंता खुर्शीद अनवर व अज्ञात पर धारा 307, 379, 341, 504 भादवि के तहत धनवार थाना में मामला(कांड सं. 100/15) दर्ज कराया है. वहीं श्री अनवर ने भी माले नेता विनय संथालिया, रामेश्वर चौधरी, चक्रधर यादव, महेंद्र यादव, मुकेश यादव, पंकज यादव, बाबूलाल यादव व सुभाष यादव सहित 20-25 अज्ञात पर 50 हजार रंगदारी मांगने व जानलेवा हमला करने, पुल से नीचे फेंकने तथा मापी पुस्तिका व प्राक्कलन फाड़ने सहित कई आरोप लगाते हुए धारा 147, 148, 149, 353, 307, 427, 385, 34 भादवि के तहत कांड सं. 101/15 करा दिया है. दोनों रेफरल हॉस्पिटल राजधनवार से प्राथमिक उपचार करा कर रेफर हो चुके हैं.
