नाबालिग थाना पहुंची, रुकी शादी
बुधवार को आनेवाली थी बरात गिरिडीह. मुफस्सिल थाना इलाके में स्थित गांव की रहनेवाली नाबालिग लड़की जबरन शादी के खिलाफ थाना पहुंच गयी. पुलिस ने लड़की और लड़का पक्ष को थाना बुलाया. दोनों पक्षों के लोग राजी हो गये कि जब लड़की तैयार नहीं है, तो शादी नहीं करायी जायेगी. 17 वर्षीय लड़की की शादी […]
बुधवार को आनेवाली थी बरात गिरिडीह. मुफस्सिल थाना इलाके में स्थित गांव की रहनेवाली नाबालिग लड़की जबरन शादी के खिलाफ थाना पहुंच गयी. पुलिस ने लड़की और लड़का पक्ष को थाना बुलाया. दोनों पक्षों के लोग राजी हो गये कि जब लड़की तैयार नहीं है, तो शादी नहीं करायी जायेगी. 17 वर्षीय लड़की की शादी डांडीडीह के युवक से तय हुई थी. बुधवार को बरात आनेवाली थी. लड़की ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि बड़ी बहन के साथ उसकी भी शादी तय कर दी गयी है. वह अभी नाबालिग है और पल्स टू में पढ़ती है. अभी शादी नहीं करना चाहती है. प्रशिक्षु आइपीएस अंशुमान कुमार व एसआइ अजय कुमार साहू ने परिजनों को बुला कर मामला निपटाया.