वार्ड संख्या 39 के उपचुनाव को लेकर कोषांग प्रभारी बनाये गये

रांची : रांची नगर निगम के वार्ड संख्या 39 में होने वाले उप चुनाव की तैयारी को लेकर बुधवार को उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार ने अधिकारियों की बैठक बुलायी. इसमें सारे पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंप दी गयी है. चुनाव को लेकर गठित कोषांगों से संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 5:49 AM
रांची : रांची नगर निगम के वार्ड संख्या 39 में होने वाले उप चुनाव की तैयारी को लेकर बुधवार को उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार ने अधिकारियों की बैठक बुलायी. इसमें सारे पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंप दी गयी है.
चुनाव को लेकर गठित कोषांगों से संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किये गये. कार्मिक कोषांग के वरीय प्रभारी जगजीत सिंह परियोजना निदेशक आइटीडीए रांची को बनाया गया है. वहीं सामग्री कोषांग के वरीय पदाधिकारी नेसार अहमद व मनोज कुमार को बनाया गया है.
इवीएम कोषांग व बैलेट पेपर के कोषांग की जिम्मेवारी संजय राजदीप जॉन अपर समाहत्र्ता भू-हदबंदी, शालिनी विजय को दी गयी है. वाहन कोषांग डीटीओ नागेंद्र पासवान व संजय कुमार सिंह प्रभारी बनाये गये हैं. आचार संहिता कोषांग के प्रभारी डीडीसी वीरेंद्र कुमार सिंह व संजीव कुमार बनाये गये हैं. प्रशिक्षण कोषांग के लिए रामलखन गुप्ता, मनमोहन प्रसाद, आय-व्यय कोषांग के लिए अजय कच्छप, मीरा कुमारी गुप्ता को जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
मीडिया कोषांग का कार्य पलटू महतो, सूचना विज्ञान एवं कंप्यूटर का कार्य दीपक कुमार देखेंगे. नयाचार कोषांग के प्रभारी सौरभ प्रसाद होंगे. निर्वाचन कोषांग का कार्य श्वेता कुमारी गुप्ता व संतोष कुमार गुप्ता देखेंगे. इसके अलावा नियंत्रण कक्ष मनमोहन प्रसाद व सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रभारी नृपेंद्र नारायण वर्मा को बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version