आर्य प्रतिनिधि सभा ने दर्ज करायी प्राथमिकी
रांची डीएवी पब्लिक स्कूल, धुर्वा पर असामाजिक तत्वों की ओर से कब्जे का आरोप लगाते हुए आर्य प्रतिनिधि सभा, रांची के उप प्रधान इंद्रदेव शास्त्री ने धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा गया है कि डीएवी, धुर्वा आर्य समाज द्वारा संचालित है. यह स्कूल 1974 से समाज के नियमों के अनुकूल संचालित […]
रांची डीएवी पब्लिक स्कूल, धुर्वा पर असामाजिक तत्वों की ओर से कब्जे का आरोप लगाते हुए आर्य प्रतिनिधि सभा, रांची के उप प्रधान इंद्रदेव शास्त्री ने धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इसमें कहा गया है कि डीएवी, धुर्वा आर्य समाज द्वारा संचालित है. यह स्कूल 1974 से समाज के नियमों के अनुकूल संचालित हो रहा है. वर्ष 2004 में विद्यालय की कार्यकारिणी में मतभेद होने के बाद विद्यालय में रिसीवर नियुक्त किया गया. वर्ष 2004 से 2010 तक रिसीवर ने ही विद्यालय का प्रबंधन किया.
इस क्रम में डॉ राजकुमार, ब्रजनेश चंद्र विद्यार्थी व धनंजय कुमार सिन्हा आर्य समाज के संपर्क में आये. उस वक्त डॉ राजकुमार शिक्षा मंत्री के ओएसडी थे. तत्पश्चात प्रतिनिधि सभा के प्रधान आर्य भरत भूषण त्रिपाठी ने विद्यालय की तदर्थ समिति बनायी. इसके बाद एसडीओ रांची ने तदर्थ समिति को विद्यालय का कार्यभार संभालने संबंधी पत्र रिसीवर को दिया.
रिसीवर से कार्यभार लेते ही उक्त लोगों ने आर्य समाज के नियम विरुद्ध कार्य करना शुरू कर दिया. समाज, भारतीय संस्कृति व विद्यालय में पढ़नेवाले विद्यार्थियों का अहित होना शुरू हो गया. उक्त लोगों ने कई अनियमितताएं की हैं.