डिप्लोमा अभियंता संघ ने दी हड़ताल की चेतावनी

रांची : डिप्लोमा अभियंता संघ की बैठक बुधवार को हुई. इसमें एनआरइपी गिरिडीह के सहायक अभियंता मो खुर्शीद अनवर पर हुए जानलेवा हमले को लेकर रणनीति तैयार की गयी. संघ ने कहा कि लगातार अभियंताओं पर हमले हो रहे हैं. कार्य में रूकावट डालने, सरकारी काम में व्यवधान डालने, स्थल निरीक्षण के क्रम में जानलेवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 5:58 AM
रांची : डिप्लोमा अभियंता संघ की बैठक बुधवार को हुई. इसमें एनआरइपी गिरिडीह के सहायक अभियंता मो खुर्शीद अनवर पर हुए जानलेवा हमले को लेकर रणनीति तैयार की गयी.
संघ ने कहा कि लगातार अभियंताओं पर हमले हो रहे हैं. कार्य में रूकावट डालने, सरकारी काम में व्यवधान डालने, स्थल निरीक्षण के क्रम में जानलेवा हमला करने, बिना कार्य के भुगतान के लिए दबाव डालने, विपत्र नहीं बनाने पर मारपीट करने की घटनाएं आम हो गयी हैं.
संघ के नेताओं ने कहा कि हाल ही में कोडरमा में कनीय अभियंता के साथ मारपीट हुई थी. वहीं खुर्शीद के साथ मारपीट की घटना गंभीर बात है. प्रचार सचिव प्रभु शंकर राम ने बताया कि संघ ने निर्णय लिया कि मारपीट करनेवाले के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई नहीं करती है, तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. इस क्रम में इंजीनियर हड़ताल पर चले जायेंगे.
विनय संथालिया सहित माले कार्यकर्ताओं पर लगाया गया आरोप झूठा है. केवल धक्का-मुक्की हुई थी. इंजीनियर खुर्शीद अनवर घोटालेबाज हैं. उनके काम की जांच के लिए जिला अनुश्रवण समिति से मांग की गयी थी.
राजकुमार यादव, माले विधायक

Next Article

Exit mobile version