7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच विधायकों की प्रतिष्ठा दावं पर

निकाय चुनाव : राज्य के प्रमुख राजनीति दल उतारेंगे पार्टी समर्थित उम्मीदवार, भाजपा के नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगरमी तेज 10 जिलों के 13 निकायों में 26 मई को चुनाव रांची : राज्य में होनेवाले नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगरमी तेज हो गयी है. यह दलगत चुनाव नहीं है, इसलिए चुनाव में राज्य […]

निकाय चुनाव : राज्य के प्रमुख राजनीति दल उतारेंगे पार्टी समर्थित उम्मीदवार, भाजपा के

नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगरमी तेज

10 जिलों के 13 निकायों में 26 मई को चुनाव

रांची : राज्य में होनेवाले नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगरमी तेज हो गयी है. यह दलगत चुनाव नहीं है, इसलिए चुनाव में राज्य के प्रमुख राजनीतिक दल पार्टी समर्थित उम्मीदवार उतारेंगे. इसे लेकर रणनीति बनाने का काम शुरू हो गया है.

नगर निकाय चुनाव में भाजपा के पांच विधायकों की प्रतिष्ठा दावं पर लगेगी. इसमें नीरा यादव, रामचंद्र चंद्रवंशी, बिरंची नारायण, राज सिन्हा और नारायण दास शामिल हैं. इनके विधानसभा क्षेत्र में निकाय चुनाव होनेवाले हैं. भाजपा ने नगर निकाय चुनाव को गंभीरता से लेते हुए पार्टी के पदाधिकारियों को जिम्मेवारी भी सौंपी है. धनबाद, चास और देवघर में होनेवाले मेयर चुनाव पर भाजपा की खास नजर है.

राज्य के 10 जिलों के 13 नगर निकायों में 26 मई को चुनाव होना है. 29 मई को मतगणना का काम होगा. 13 में से पांच निकायों में उप चुनाव होने हैं. नामांकन के लिए दो से आठ मई तक की तिथि तय की गयी है.

भाजपा ने नियुक्त किये पदाधिकारी, बन रही रणनीति : नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा ने पदाधिकारी नियुक्त किये हैं. प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय ने बताया कि नगर निगम, नगर परिषद्, नगर पंचायत स्तर पर प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक जिलावार शुरू हो गयी है.

इस बैठक में प्रदेश के पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे. अलग-अलग जिलों के लिए पदाधिकारी नियुक्त किये गये हैं. बैठक में सांसद, विधायक सहित भाजपा के जिला पदाधिकारी, पूर्व जिलाध्यक्ष, नगर मंडल अध्यक्ष, संबंधित निकाय क्षेत्र में रहनेवाले प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हिस्सा लेंगे.

भाजपा ने धनबाद नगर निगम के लिए राकेश प्रसाद, गामा सिंह, देवघर नगर निगम के लिए दीपक प्रकाश, प्रदीप कुमार वर्मा, चास नगर निगम के लिए सीमा शर्मा, बालमुकुंद सहाय, बोकारो (बेरमो) के लिए अनंत ओझा, ओम प्रकाश सिंह, कोडरमा नगर पंचायत, झुमरीतिलैया नगर पर्षद के लिए बिरंची नारायण, अशोक कुमार भगत, मनोज कुमार सिंह, विश्रमपुर नगर पंचायत के लिए मंजु रानी, शैलेंद्र सिंह, चक्रधरपुर नगर पर्षद के लिए समीर उरांव, प्रेम सिंह को पदाधिकारी नियुक्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें