आज जारी होगी अधिसूचना
रांची : रांची नगर निगम के वार्ड नंबर 39 पार्षद उप चुनाव की अधिसूचना 30 अप्रैल को जारी की जायेगी. 26 मई को मतदान होगा, जबकि 29 मई को मतों की गिनती की जायेगी. मतगणना के बाद विजयी उम्मीदवार की घोषणा होगी. अपर समाहर्ता (नक्सल) सह निर्वाचन पदाधिकारी पूनम झा ने बुधवार को बताया कि […]
रांची : रांची नगर निगम के वार्ड नंबर 39 पार्षद उप चुनाव की अधिसूचना 30 अप्रैल को जारी की जायेगी. 26 मई को मतदान होगा, जबकि 29 मई को मतों की गिनती की जायेगी. मतगणना के बाद विजयी उम्मीदवार की घोषणा होगी.
अपर समाहर्ता (नक्सल) सह निर्वाचन पदाधिकारी पूनम झा ने बुधवार को बताया कि चुनाव से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. दो मई से लेकर आठ मई तक (दिन के 11 बजे से तीन बजे तक) नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. नौ मई को स्क्रूटनी होगी. 11 मई को तीन बजे तक नाम वापस लियेजा सकेंगे.
श्रीमती झा ने बताया कि वार्ड 39 में कुल 16,424 मतदाता हैं. इसमें 8,998 पुरूष व 7,426 महिला मतदाता शामिल हैं. मतदान के लिए 19 बूथ बनाये गये हैं. श्रीमती झा ने नामांकन दाखिल करने के इच्छुक उम्मीदवारों से सभी वांछित दस्तावेज निर्वाचन नियमावली के अनुसार तैयार कर लेने का अनुरोध किया है.
रांची समाहरणालय के ब्लॉक-ए के कमरा नंबर 313 स्थित जिला पंचायती राज कार्यालय से नामांकन पत्र (प्रपत्र-6) 500 रुपये जमा कर व नाजीर रसीद लेकर प्राप्त किया जा सकता है. उम्मीदवार को प्रपत्र-24 में शपथ पत्र जमा करना होगा, जो प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट अथवा नोटरी पब्लिक द्वारा सत्यापित होना चाहिए. अलग बैंक खाता नामांकन दाखिल करने के एक दिन पहले खोला जाना चाहिए. जाति प्रमाण पत्र मूल प्रति में जमा करना जरूरी है.
नगरपालिका के करों, शुल्कों व बकाया आदि से संबंधित शपथ पत्र व नौ फरवरी 2013 के पश्चात दो बच्चों से ज्यादा संतान नहीं होने से संबंधी शपथ पत्र भी देना अनिवार्य होगा.