छत्तीसगढ़: सड़क हादसे में 10 महिलाएं मरीं
रायपुर. बारातियों को ले जा रहे एक वाहन के ट्रक ट्रेलर से टकरा कर पलट जाने से गुरुवार को एक बच्ची सहित 10 महिलाओं की मौत हो गयी और 27 अन्य लोग घायल हो गये. यह हादसा छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में हुआ. पुलिस बताया कि हादसा तड़के दल्लीराझरा थानांतर्गत आरमुर कासा गांव के नजदीक […]
रायपुर. बारातियों को ले जा रहे एक वाहन के ट्रक ट्रेलर से टकरा कर पलट जाने से गुरुवार को एक बच्ची सहित 10 महिलाओं की मौत हो गयी और 27 अन्य लोग घायल हो गये. यह हादसा छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में हुआ. पुलिस बताया कि हादसा तड़के दल्लीराझरा थानांतर्गत आरमुर कासा गांव के नजदीक हुई. वाहन में करीब 40 लोग सवार थे जिनमें अधिकतर महिलाएं थीं. यह आरमुर कासा के नजदीक विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ट्रेलर से टकरा कर पलट गया. हादसे में 27 लोग घायल हैं, जिनमें पांच की हालत गंभीर है.