पाक अगले साल करेगा आम जनगणना
इसलामाबाद. पाकिस्तान ने 17 साल के अंतराल के बाद अगले साल मार्च से आबादी और आवास इकाइयों की आम गणना कराने का फैसला किया है. अधिकारियों ने गुरुवार कहा कि जनगणना का यह काम तीन महीने में पूरा हो जायेगा. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो की संचालन परिषद की बुधवार को बैठक हुई, जिसमें जनगणना […]
इसलामाबाद. पाकिस्तान ने 17 साल के अंतराल के बाद अगले साल मार्च से आबादी और आवास इकाइयों की आम गणना कराने का फैसला किया है. अधिकारियों ने गुरुवार कहा कि जनगणना का यह काम तीन महीने में पूरा हो जायेगा. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो की संचालन परिषद की बुधवार को बैठक हुई, जिसमें जनगणना के लिए समयसीमा को मंजूरी दी गयी.’ बैठक की अध्यक्षता इसके प्रमुख एवं वित्त मंत्री इशाक डार ने की. बैठक में जनगणना के लिए 14.5 अरब रुपये का बजट भी मंजूर किया गया. जनगणना के प्रारंभिक परिणामों को जून 2016 तक पूरा करना होगा. इससे पहले आखिरी जनगणना 1998 में हुई थी.