profilePicture

सहयोग राशि को लेकर दो गुटों में टकराव की स्थिति…ओके

फोटो-3 बैठक में मौजूद लोग.डकरा. केडी ओल्ड साइडिंग और डकरा कोल डंप के चलने से प्रभावित लोगों को दी जानेवाली सहयोग राशि को लेकर मोहननगर के युवकों के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. कंपनी द्वारा दी जाने वाली राशि के बंटवारे को लेकर कॉलोनी में दो गुट बन गये हैं. गुरुवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 4:03 PM

फोटो-3 बैठक में मौजूद लोग.डकरा. केडी ओल्ड साइडिंग और डकरा कोल डंप के चलने से प्रभावित लोगों को दी जानेवाली सहयोग राशि को लेकर मोहननगर के युवकों के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. कंपनी द्वारा दी जाने वाली राशि के बंटवारे को लेकर कॉलोनी में दो गुट बन गये हैं. गुरुवार को उक्त गुटों के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी, लेकिन कुछ लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. बाद में जिन लोगों को पैसे नहीं मिल रहा है, उन्होंने मोहननगर शिव मंदिर में बैठक की. मौके पर सहयोग राशि को आपस में बांटनेवाले लोगों की जानकारी कंपनी, सीसीएल प्रबंधन व प्रशासन को देने का निर्णय लिया गया. साथ ही इसके बाद भी कोई सुधार नहीं होने पर सड़क पर उतरने की बात कही गयी. बैठक में नारद राम, विक्की चौहान, मुस्तकिम, विकास, सिकरम गंझू, प्रकाश उरांव, ननक चौधरी, प्रदीप कुमार, विजय मुंडा, शिवा मोची, नरेश तुरी, अमजद खान, अजय भुइयां, राजेंद्र राम, उपेंद्र बैठा, बबन रजवार, दीपक उरांव, चारो उरांव, मंदीप चौहान, किशोर सतनामी, कमलेश राम, दीप नारायण चौहान आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version