सेवानिवृत्त कामगारों को दी गयी विदाई…ओके

डकरा. डकरा अस्पताल से सेवानिवृत्त हुए रेडियोग्राफर के कुमार, सिस्टर मुतरी मुंडा व एगनेश बारा को गुरुवार को विदाई दी गयी. अस्पताल में आयोजित समारोह में चिकित्सकों ने तीनों कामगारों के कार्यकाल की सराहना की. इस अवसर पर डॉ मनोज कुमार, डॉ एम मारकी, डॉ राकेश रंजन, डॉ एआर मुंडा, डॉ अनिता सालकर, दिवाकर साहू, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 4:03 PM

डकरा. डकरा अस्पताल से सेवानिवृत्त हुए रेडियोग्राफर के कुमार, सिस्टर मुतरी मुंडा व एगनेश बारा को गुरुवार को विदाई दी गयी. अस्पताल में आयोजित समारोह में चिकित्सकों ने तीनों कामगारों के कार्यकाल की सराहना की. इस अवसर पर डॉ मनोज कुमार, डॉ एम मारकी, डॉ राकेश रंजन, डॉ एआर मुंडा, डॉ अनिता सालकर, दिवाकर साहू, शिवदत आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version