वेदांता वेक अप की 100 होटल खोलने की योजना

मुंबई. ब्लैंकेट हॉस्पिटैलिटी वेंचर्स ने अपने बैकपैकिंग हॉस्टल ब्रांड वेदांता वेक अप के तहत अगले तीन साल में देशभर में 100 होटल खोलने की योजना बनायी है. कंपनी के संस्थापक आदिल मस्कटवाला ने बताया, ‘ आज केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में हमारे छह होटल हैं. हमने तीन साल में देशभर में इनकी संख्या बढाकर 100 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 4:03 PM

मुंबई. ब्लैंकेट हॉस्पिटैलिटी वेंचर्स ने अपने बैकपैकिंग हॉस्टल ब्रांड वेदांता वेक अप के तहत अगले तीन साल में देशभर में 100 होटल खोलने की योजना बनायी है. कंपनी के संस्थापक आदिल मस्कटवाला ने बताया, ‘ आज केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में हमारे छह होटल हैं. हमने तीन साल में देशभर में इनकी संख्या बढाकर 100 करने की योजना बनायी है.’ मस्कटवाला और उनके मित्र रिषभ गुप्ता ने 2011 में 50 लाख रुपये की शुरुआती पूंजी के साथ केरल में वेदांता वेक अप स्थापित किया था. उन्होंने कहा, ‘केरल में सालभर पर्यटकों के आने की वजह से हमने वहां से कारोबार शुरू करने के बारे में सोचा.’ देशभर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए दोनों उद्यमी 30 से 50 करोड़ के वित्तपोषण के संबंध में वेंचर कैपिटलिस्ट (वीसी) कोष तलाश रहे हैं. कंपनी छात्रावास एवं एकल कमरे का विकल्प उपलब्ध कराती है.

Next Article

Exit mobile version