एक फोटो लेना है…30 मनिका 1- जलाया गया टावर. 30 मनिका 2 – नक्सलियों द्वारा छोड़ा गया परचा.हेडलाइन…पीएलएफआइ ने रिलायंस टावर फूंका मनिका. थाना क्षेत्र के डोंकी गांव में बुधवार की रात लगभग 11 बजे पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने रिलायंस टावर को फूंक दिया़ इसमें टावर का मशीन रूम जल कर राख हो गया़ उसके बाद उन्होंने परचा छोड़ कर घटना की जिम्मेवारी ली है़ इस घटना में कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है़ परचा में लिखा गया है कि बंदी के दौरान उल्लंघन करने पर यह कार्रवाई की गयी है़ बालूमाथ पुलिस पीएलएफआइ के नाम पर घर वालों व रिश्तेदारों के साथ बेकसूर लोगों को परेशान कर रही है़ साथ ही पुलिस द्वारा लालदेव यादव के घर से सामान जब्ती की गयी है़ इसलिए यह बंदी बुलायी गयी है़ संगठन ने दूध वाहन, एंबुलेस, बराती व स्कूल वाहन को बंद से मुक्त रखा है़ संगठन ने यह चेतावनी दी है कि जब तक पुलिस द्वारा लालदेव यादव का जब्त किया हुआ सामान वापस नहीं किया गया़, तब तक अनिश्चितकालीन बंदी जारी रहेगा. घटना के बाद गुरुवार से मनिका थाना पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने पहुंच कर घटना की जानकारी ली़ वहीं आस-पास के क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया़ छापामारी अभियान में एसआइ मनोज कुमार महतो, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेट विनोद कुमार यादव, एएसआइ जेम्स कुजूर समेत कई जवान शामिल थे.
लीड …मनिका थाना क्षेत्र के डोंकी गांव में घटना को दिया अंजाम
एक फोटो लेना है…30 मनिका 1- जलाया गया टावर. 30 मनिका 2 – नक्सलियों द्वारा छोड़ा गया परचा.हेडलाइन…पीएलएफआइ ने रिलायंस टावर फूंका मनिका. थाना क्षेत्र के डोंकी गांव में बुधवार की रात लगभग 11 बजे पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने रिलायंस टावर को फूंक दिया़ इसमें टावर का मशीन रूम जल कर राख हो गया़ उसके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement