संयुक्त सचिव ने किया स्कूलों का निरीक्षण
केंद्र सरकार को सौंपेंगी रिपोर्टअनगड़ा. केंद्रीय मानव संसाधन संयुक्त सचिव पीडी शिवानी ने गुरुवार को अनगड़ा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का दौरा किया़ इस क्रम में उन्होंने मध्य विद्यालय रेशम, सिरका, कारबुदा, शिवटोली व चिलदाग में बने शौचालयों, उनकीउपयोगिता, रख रखाव आदि की जानकारी ली़ बताया गया कि संयुक्त सचिव निरीक्षण रिपोर्ट केंद्र सरकार को […]
केंद्र सरकार को सौंपेंगी रिपोर्टअनगड़ा. केंद्रीय मानव संसाधन संयुक्त सचिव पीडी शिवानी ने गुरुवार को अनगड़ा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का दौरा किया़ इस क्रम में उन्होंने मध्य विद्यालय रेशम, सिरका, कारबुदा, शिवटोली व चिलदाग में बने शौचालयों, उनकीउपयोगिता, रख रखाव आदि की जानकारी ली़ बताया गया कि संयुक्त सचिव निरीक्षण रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेंगी. निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी मौजूद थे.