दहकते अंगारे पर चले शिवभक्त
फोटो : मंदिर परिसर में शिवभक्त. फोटो : पूजा करती ं महिलाएं. फोटो : बच्चों का मुंडन किया गया. बांसारूली पंचायत में मनी मंडा पूजामुरी. बांसारूली पंचायत के सिंगपुर टोला कांटाडीह स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में मंडा पूजा धूमधाम से मनायी गयी. शिव भक्तों ने स्नान आदि करने के बाद कलशयात्रा निकाली. इसमें शामिल […]
फोटो : मंदिर परिसर में शिवभक्त. फोटो : पूजा करती ं महिलाएं. फोटो : बच्चों का मुंडन किया गया. बांसारूली पंचायत में मनी मंडा पूजामुरी. बांसारूली पंचायत के सिंगपुर टोला कांटाडीह स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में मंडा पूजा धूमधाम से मनायी गयी. शिव भक्तों ने स्नान आदि करने के बाद कलशयात्रा निकाली. इसमें शामिल महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई मंदिर परिसर पहुंची. पूजा अर्चना के बाद भक्तों ने दहकते अंगारों पर चल कर भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था दिखायी. कई बकरे की बलि भी दी गयी. कई बच्चों का मुंडन भी किया गया. बुधवार की रात छऊ नृत्य का कार्यक्रम हुआ, जहां पश्चिम बंगाल से आये कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में पवन महतो, राजेंद्र महतो, अनिल महतो, जोगी महतो, उमेश महतो, अशोक महतो, श्रीकांत महतो, मुचीराम मुंडा व छलटू कामार सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही.