सेना और पुलिस बहाली के लिए युवाओं को प्रशिक्षण देगी सरकार
मुख्यमंत्री ने दिया निर्देशहर जिले में दो या तीन शौर्य सेवा प्रशिक्षण केंद्र खोले जायेंगे वरीय संवाददाता, रांची सेना, सीआरपीएफ, बीएसएस, पुलिस या संबंधित सेवाओं में बहाली के लिए झारखंड के युवाओं को तैयार किया जायेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इससे संबंधित निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि युवाओं को शारीरिक रूप से […]
मुख्यमंत्री ने दिया निर्देशहर जिले में दो या तीन शौर्य सेवा प्रशिक्षण केंद्र खोले जायेंगे वरीय संवाददाता, रांची सेना, सीआरपीएफ, बीएसएस, पुलिस या संबंधित सेवाओं में बहाली के लिए झारखंड के युवाओं को तैयार किया जायेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इससे संबंधित निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि युवाओं को शारीरिक रूप से सक्षम बनाया जा सकेगा, ताकि वह सेना या इससे जुड़ी सेवाओं में आसानी से जा सके. बताया गया कि कौशल विकास के तहत प्रत्येक जिले में इससे जुड़ी सेवाओं के लिए प्रशिक्षण केंद्र खोला जायेगा. क्या होगा प्रशिक्षण में बताया गया कि शौर्य सेवा प्रशिक्षण केंद्र प्रत्येक जिले में दो या तीन की संख्या में खोले जायेंगे. जहां युवाओं को सेना या पुलिस की बहाली में जो भी मानक होते हैं, उसके अनुरूप तैयार कराया जायेगा. परीक्षा की तैयारी से लेकर दौड़, खेलकूद, शारीरिक प्रशिक्षण तक दिये जायेंगे. यह प्रशिक्षण छह माह से लेकर एक वर्ष तक का होगा. प्रशिक्षण के उपरांत उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा. सूत्रों ने बताया कि सरकार की इच्छा है कि जब भी सेना की बहाली हो तो यहां के युवा शारीरिक या अन्य परीक्षा को आसानी से पास कर सके. इसी सोच के साथ प्रशिक्षण केंद्र खोले जायेंगे. इसे कौशल विकास मिशन से जोड़ा जा रहा है. एक अधिकारी ने बताया कि यह एक प्रकार की प्री-कोचिंग होगी. जहां सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी या पुलिस के अधिकारी प्रशिक्षण देंगे. झारखंड सरकार की पुलिस की बहाली में इन्हें प्राथमिकता देने पर भी विचार चल रहा है. कहा जा रहा है कि दो से तीन माह में इस योजना को आरंभ कर दिया जायेगा.