चार माह भी नहीं मिला योजना का पैसा

मुख्यमंत्री जननी सुरक्षा योजना का पैसा चान्हो़ मुख्यमंत्री जननी सुरक्षा योजना के 1400 रुपये के लिए एक महिला चार महीने से चान्हो स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का चक्कर काट रही है. 28 दिसंबर 2014 को प्रसव के बाद पैसों के लिए कभी स्वास्थ्य केंद्र के लेखापाल, तो कभी बैंक का चक्कर काट रही रीता देवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 8:03 PM

मुख्यमंत्री जननी सुरक्षा योजना का पैसा चान्हो़ मुख्यमंत्री जननी सुरक्षा योजना के 1400 रुपये के लिए एक महिला चार महीने से चान्हो स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का चक्कर काट रही है. 28 दिसंबर 2014 को प्रसव के बाद पैसों के लिए कभी स्वास्थ्य केंद्र के लेखापाल, तो कभी बैंक का चक्कर काट रही रीता देवी (पति जुगल साहू) ने बताया कि मजदूरी के लिए पति के बाहर गये हुए हैं. बच्चों के साथ वह चोरेया में अपने मायके में रह रही है़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चान्हो में प्रसव के बाद मुख्यमंत्री जननी सुरक्षा योजना के लाभुक रूप में उसे 1981/3 पंजीयन संख्या मिला था़ इस योजना के अनुसार, स्वास्थ्य केंद्र से एक महीने बाद उसके बैंक खाते में 1400 रुपये ट्रांसफमर किये जाने थे. उसने स्वास्थ्य केंद्र में अपना बैंक खाता नंबर दिया था, लेकिन चार महीने बाद भी उसके खाते मे उक्त राशि नहीं पहुंची है़ इसे लेकर जब वह स्वास्थ्य केंद्र के लेखापाल से मिली, तो वे कहते हैं कि उन्होंने 22 जनवरी को ही उसके खाते में पैसा भेज दिया है़ बैंक जाने पर जवाब मिलता है कि उसके खाते में अभी तक पैसा आया ही नहीं है़

Next Article

Exit mobile version