कार पेड़ से टकरायी, दो घायल
इटखोरी. जेपी नगर के पास एक अल्टो कार पेड़ से टकरा गयी. हादसे में उस पर सवार दो युवक घायल हो गये. घायलों में चौपारण निवासी ओम सिंह (पिता कामता सिंह) तथा राहुल कुमार (पिता सुरेश सिंह) हैं. उक्त लोग एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे. कार असंतुलन खोकर से पेड़ से […]
इटखोरी. जेपी नगर के पास एक अल्टो कार पेड़ से टकरा गयी. हादसे में उस पर सवार दो युवक घायल हो गये. घायलों में चौपारण निवासी ओम सिंह (पिता कामता सिंह) तथा राहुल कुमार (पिता सुरेश सिंह) हैं. उक्त लोग एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे. कार असंतुलन खोकर से पेड़ से टकरा गयी. घायलों का इलाज सीएचसी में किया गया. सभी खतरे से बाहर हैं.