्रगेलगोटियस विवि में नामांकन के लिए भीड़ बढ़ी (आवश्यक, विज्ञापन, मेन पेज में जायेगा, तसवीर ट्रैक पर है)

रांची. गलगोटियस विवि, नोएडा में नामांकन फार्म लेनेवालों की भीड़ बढ़ रही है. विवि में नामांकन की जानकारी के लिए लगातार फोन आ रहे हैं. यहां नामांकन जीइइइ 2015 के आधार पर हो रहा है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष नामांकन के लिए ज्यादा संख्या में विद्यार्थी पहुंच रहे हैं. विवि के सीइओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 8:03 PM

रांची. गलगोटियस विवि, नोएडा में नामांकन फार्म लेनेवालों की भीड़ बढ़ रही है. विवि में नामांकन की जानकारी के लिए लगातार फोन आ रहे हैं. यहां नामांकन जीइइइ 2015 के आधार पर हो रहा है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष नामांकन के लिए ज्यादा संख्या में विद्यार्थी पहुंच रहे हैं. विवि के सीइओ ध्रुव गलगोटिया ने बताया कि इस विवि मंे 90 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों का प्लेसमेंट होना है, साथ ही इस विवि के ज्यादातर विद्यार्थी गेट 2015 और आइइएस 2015 में चयनित हुए हैं. विवि के चांसलर सुनैल गलगोटिया ने बताया कि विवि में गुणवत्तायुक्त शिक्षा इसकी पहचान है.

Next Article

Exit mobile version