सदर अस्पताल के निजीकरण के विरोध में रैली

तसवीर अमित दास की हैसंवाददातारांची. सदर अस्पताल के निजीकरण के खिलाफ गुरुवार को रैली निकाली गयी. रैली का आयोजन झारखंड नागरिक प्रयास के तत्वावधान में किया गया था. रैली सैनिक मार्केट से शुरू होकर मेन रोड, अलबर्ट एक्का चौक होते हुए सदर अस्पताल के समक्ष जाकर समाप्त हुई. वहां सभा का आयोजन किया गया. सभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 8:03 PM

तसवीर अमित दास की हैसंवाददातारांची. सदर अस्पताल के निजीकरण के खिलाफ गुरुवार को रैली निकाली गयी. रैली का आयोजन झारखंड नागरिक प्रयास के तत्वावधान में किया गया था. रैली सैनिक मार्केट से शुरू होकर मेन रोड, अलबर्ट एक्का चौक होते हुए सदर अस्पताल के समक्ष जाकर समाप्त हुई. वहां सभा का आयोजन किया गया. सभा में वक्ताओं ने निजीकरण के खिलाफ अपने विचार रखे. संस्था के पीपी वर्मा ने कहा कि अस्पताल के निजीकरण से स्वास्थ्य सेवाएं महंगी हो जायेगी, जिससे रांची व आसपास की आम जनता को परेशानी होगी. उन्होंने कहा कि किसी भी जिम्मेदार सरकार का कर्तव्य है कि वह अपने नागरिकों को मुफ्त या कम दामों पर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराये, पर झारखंड सरकार इस जिम्मेदारी से भाग रही है. संस्था की ओर से कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा में नागरिकों के लिए बेहतर व्यवस्था वाले सरकारी अस्पताल खोला है. झारखंड में भी यह होना चाहिए. झारखंड सरकार अस्पताल को फाइव स्टार होटल की तरह चलाना चाह रही है. रैली में संस्था के अमृतेश पाठक, कुमार वरुण, अरशद खान, जियाउल्लाह, डॉ सुनीता, वशिष्ठ तिवारी, अरुण बुधिया सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version