कोर्ट ने आरएसपीएल के सीइओ को ईरान जाने की अनुमति दी
नयी दिल्ली. विशेष अदालत ने शुक्रवार को राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड (आरएसपीएल) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीइओ) उदित राठी को व्यापार के मकसद से छह से 13 मई तक ईरान जाने की अनुमति दे दी. राठी के साथ कंपनी के एमडी प्रदीप राठी और एजीएम कुशल अग्रवाल छत्तीसगढ़ में केसला उत्तरी कोल ब्लॉक के […]
नयी दिल्ली. विशेष अदालत ने शुक्रवार को राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड (आरएसपीएल) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीइओ) उदित राठी को व्यापार के मकसद से छह से 13 मई तक ईरान जाने की अनुमति दे दी. राठी के साथ कंपनी के एमडी प्रदीप राठी और एजीएम कुशल अग्रवाल छत्तीसगढ़ में केसला उत्तरी कोल ब्लॉक के आवंटन में कथित अनियमितता मामले में आरोपी हैं. विशेष सीबीआइ जज ने उन्हें निर्देश दिया है कि वे न साक्ष्य से छेड़छाड़ करेंगे, न किसी प्रकार से गवाह को प्रभावित करेंगे.