शिविर में 150 बच्चों के दांतों की जांच

कांके. ब्लूमिंग बर्ड्स स्कूल डैम साइड कांके रोड में गुरुवार को दंत चिकित्सा शिविर लगाया गया. एमजी सरावगी सेवा निकेतन के तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में डॉ राशि सरावगी ने 150 स्कूली बच्चों के दांतों की जांच की और दांतों के रख रखाव की जानकारी दी. मौके पर प्राचार्य नालिनी मोहन व कई शिक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 9:03 PM

कांके. ब्लूमिंग बर्ड्स स्कूल डैम साइड कांके रोड में गुरुवार को दंत चिकित्सा शिविर लगाया गया. एमजी सरावगी सेवा निकेतन के तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में डॉ राशि सरावगी ने 150 स्कूली बच्चों के दांतों की जांच की और दांतों के रख रखाव की जानकारी दी. मौके पर प्राचार्य नालिनी मोहन व कई शिक्षक मौजूद थे.